Thursday , January 2 2025

राजकुमार राव की श्रीकांत की कमाई में उछाल, 10वें दिन 25 करोड़ के पार हुई कमाई…

राजकुमार राव की श्रीकांत की कमाई में उछाल, 10वें दिन 25 करोड़ के पार हुई कमाई…

मुंबई, 21 मई । राजकुमार राव पिछले कई दिनों से अपनी हालिया रिलीज फिल्म श्रीकांत को लेकर चर्चा में हैं।यह फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर कमाल न दिखा रही हो, लेकिन राजकुमार ने अपनी उम्दा अदाकारी से दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों का दिल जीत लिया है।वीकेंड पर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लंबी छलांग लगाई है।अब श्रीकांत के 10वें दिन के कमाई के आंकड़े भी सामने आए हैं, जिसमें ठीक-ठाक इजाफा देखने को मिला है।बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, श्रीकांत ने अपनी रिलीज के 10वें दिन यानी रविवार को 4 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 26.10 करोड़ रुपये हो गया है।श्रीकांत में अलाया एफ, ज्योतिका और शरद केलकर अहम भूमिका में हैं।इसका निर्देशन तुषार हीरानंदानी ने किया है, वहीं भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और निधि परमार इसके निर्माता हैं।श्रीकांत दृष्टिहीन उद्योगपति श्रीकांत बोला के जीवन को पर्दे पर लाने का काम करती है।राजकुमार जल्द ही फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही में नजर आएंगे। इसमें उनकी जोड़ी जाह्नवी कपूर के के साथ बनी है। उनकी यह फिल्म 31 मई को रिलीज होने वाली है।इसके अलावा वह श्रद्धा कपूर के साथ फिल्म स्त्री 2 में मुख्य भूमिका निभाएंगे।फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो भी उनके खाते से जुड़ी है, जिसमें अभिनेत्री तृप्ति डिमरी उनकी जाड़ीदार बनी हैं। ड्रीम गर्ल 2 के निर्देशक राज शांडिल्य इसका निर्देशन कर रहे हैं।

सियासी मियार की रीपोर्ट