Monday , December 30 2024

लखनऊ की गलियों में गरमा-गरम समोसे खाते दिखे मनोज बाजपेयी, वीडियो वायरल..

लखनऊ की गलियों में गरमा-गरम समोसे खाते दिखे मनोज बाजपेयी, वीडियो वायरल..

मुंबई, 23 मई। बॉलीवुड स्टार मनोज बाजपेयी ने लखनऊ के गर्मागर्म समोसे का आनंद लिया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मनोज ने अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अपनी कार में बैठे हुए फोन पर बात कर रहे हैं और तीखी चटनी के साथ टेस्टी समोसे का आनंद ले रहे हैं।

इस दौरान एक क्रू मेंबर उनका वीडियो बनाता है और उनसे पूछता है कि वह क्या खा रहे हैं और कहां का है, तो वह जवाब देते हैं, “मैं समोसा खा रहा हूं और ये लखनऊ का है।”

मनोज ने वीडियो को कैप्शन के साथ शेयर किया, ”लखनऊ आइए, मुस्कुराइए, और समोसा खाइए। और हां, कल ‘भैयाजी’ देखने थिएटर जरूर जाइये।”

मनोज अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भैया जी’ की रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जो अपूर्व सिंह कार्की द्वारा निर्देशित एक एक्शन ड्रामा है। फिल्म में विपिन शर्मा और जतिन गोस्वामी लीड रोल में हैं।

सियासी मियार की रेपोर्ट