जी ने विलय रद्द करने के लिए सोनी से नौ करोड़ अमेरिकी डॉलर का समाप्ति शुल्क मांगा..
नई दिल्ली, जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज ने 10 अरब अमेरिकी डॉलर के विलय सौदे को रद्द करने के लिए सोनी समूह से नौ कराडे़ अमेरिकी डॉलर (करीब 748.7 करोड़ रुपये) के समाप्ति शुल्क की मांग की है।
जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (जील) ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसने सोनी समूह की दो संस्थाओं सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (एसपीएनआई) और बांग्ला एंटरटेनमेंट (बीईपीएल) से समाप्ति शुल्क मांगा है।
सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया को अब कल्वर मैक्स एंटरटेनमेंट के नाम से जाना जाता है।
विलय सहयोग समझौते (एमसीए) के तहत कल्वर मैक्स और बीईपीएल के उल्लंघनों के कारण जील ने 23 मई 2024 को एक पत्र जारी करके एमसीए को समाप्त कर दिया है।
कंपनी ने एमसीए के प्रावधानों के तहत कल्वर मैक्स और बीईपीएल से समाप्ति शुल्क मांगा है।
जील ने कहा, ‘‘एमसीए के तहत कल्वर मैक्स और बीईपीएल अपने दायित्वों को पूरा करने में विफल रहे हैं। इसलिए कंपनी ने एमसीए को समाप्त कर दिया है और कल्वर मैक्स तथा बीईपीएल को समाप्ति शुल्क का भुगतान करने को कहा है जो एमसीए के तहत नौ करोड़ अमेरिकी डॉलर के बैठता है।’’
इससे पहले 22 जनवरी 2024 को सोनी ग्रुप कॉरपोरेशन (एसजीसी) ने कहा था कि जील ने विलय की शर्तों को पूरा नहीं किया और सिंगापुर इंटरनेशनल आर्बिट्रेशन सेंटर (एसआईएसी) के समक्ष मध्यस्थता कार्यवाही शुरू की तथा समाप्ति शुल्क के रूप में नौ करोड़ अमरीकी डॉलर का दावा किया था।
जील ने एसआईएसी के समक्ष इसका विरोध किया था। एसआईएसी ने भारतीय प्रसारक के खिलाफ सोनी समूह को कोई भी अंतरिम राहत से इनकार कर दिया।
जील और एसपीएनआई ने 22 दिसंबर 2021 को विलय के लिए एक समझौता किया था।
राष्ट्रीय कंपनी विधि अधिकरण की मुंबई पीठ ने 10 अगस्त 2023 को सोनी समूह की इकाइयों कल्वर मैक्स एंटरटेनमेंट और बीईपीणएल के साथ जील के विलय की योजना को मंजूरी दे दी, जिससे 10 अरब अमेरिकी डॉलर की मीडिया इकाई को आकार दिया जाना था।
हालांकि, सोनी कॉर्पोरेशन ने 22 जनवरी 2024 को समझौते को समाप्त करने की घोषणा कर दी थी।
सियासी मियार की रेपोर्ट