Wednesday , December 25 2024

न्यूयॉर्क में बाइक दुर्घटना में भारतीय छात्र की मौत..

न्यूयॉर्क में बाइक दुर्घटना में भारतीय छात्र की मौत..

न्यूयॉर्क, 24 मई। अमेरिका के न्यूयॉर्क में आंध्र प्रदेश के एक भारतीय छात्र की बाइक दुर्घटना में मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक आंध्र प्रदेश निवासी श्री बेलेम अच्युत ‘द स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ न्यूयॉर्क (एसयूएनवाई) के छात्र थे और बुधवार शाम एक बाइक दुर्घटना में उनकी मृत्यु हो गई। भारत के महावाणिज्य दूतावास ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘एसयूएनवाई के छात्र श्री बेलेम अच्युत के असामयिक निधन के बारे में जानकर दुख हुआ, जो एक बाइक दुर्घटना का शिकार हो गए और कल शाम उनकी मृत्यु हो गई।’’ वाणिज्य दूतावास ने उनके परिवार के प्रति ‘‘गहरी संवेदना’’ व्यक्त की है।

सियासी मियार की रेपोर्ट