कृति सैनन ने बॉलीवुड में 10 साल पूरे किये..
मुंबई, 24 मई । जानीमानी अभिनेत्री कृति सैनन ने बॉलीवुड में अपने दस साल पूरे कर लिये हैं।
कृति सैनन ने वर्ष 2014 में प्रदर्शित फिल्म ‘हीरोपंती’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म से टाइगर श्राफ ने भी डेब्यू किया था।शब्बीर खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म में कृति सैनन को उनके अभिनय के लिये खूब तारीफ मिली। कृति सैनन को बॉलीवुड में आये 10 साल हो गये हैं।
कृति सैनन ने सोशल मीडिया पर बॉलीवुड में एक दशक पूरा करने पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया है। कृति सैनन ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है।कृति सैनन ने कैप्शन में लिखा, हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किये 10 साल हो गये हैं। मेरी जिंदगी का सबसे अच्छा और मैजिकल दशक। ऐसा लगता है जैसे कल की बात हो जब मैंने पहली बार फिल्म के सेट पर कदम रखा और ऐसा महसूस हुआ जैसे मैं यहीं के लिए बनी थी।मैंने बहुत कुछ सीखा, बड़ी हुई और एक कलाकार एवं एक व्यक्ति के रूप में विकसित हुई हूं। कुछ प्यारे दोस्त मिले, खूबसूरत इक्वेशन और यादें बनाई हैं, जो हमेशा मेरे चेहरे पर स्माइल लाती रहेंगी। मेरी जर्नी का हिस्सा बनने, मेरा साथ देने वाले, मुझे भरोसा दिखाने वाले, मुझे सिखाने वाले और कुछ दूर तक साथ चलने वाले हर शख्स की मैं शुक्रगुजार हूं।
सियासी मियार की रेपोर्ट