प्रीति जिंटा ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में की शिरकत, व्हाइट आउटफिट में करवाया फोटोशूट.
कांस/मुंबई, 25 म। इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय, नैन्सी त्यागी, जैकलीन फर्नांडीज, कियारा आडवाणी जैसी भारतीय सुंदरियों ने ध्यान आकर्षित किया। अदिति राव हैदरी ने भी कान्स में अपने जबरदस्त लुक से धमाल मचा दिया है। अब 49 साल की प्रीति जिंटा ने भी इस साल कान्स में शामिल होकर व्हाइट आउटफिट में फोटोशूट करवाया है। सफेद आउटफिट में वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। प्रीति जिंटा का कान्स फिल्म महोत्सव में भाग लेने का तीसरा वर्ष है। इससे पहले उन्होंने 2006 में कान्स में डेब्यू किया था। बाद में 2007 में भी वह नजर आईं। अब 17 साल बाद एक बार फिर प्रीति जिंटा ने कान्स में धमाल मचाया है। उनके पहले लुक ने ही सभी को चौंका दिया। उन्होंने समंदर किनारे शिमरी पर्ल व्हाइट गाउन में खास फोटोशूट कराया। इसमें खूबसूरत हेयरस्टाइल में उनका लुक भी सामने आया है।
सियासी मियार की रेपोर्ट