Friday , January 10 2025

रूस ने खारकीव में रेलवे पटरी और ट्रेन को उड़ाया..

रूस ने खारकीव में रेलवे पटरी और ट्रेन को उड़ाया..

कीव, 25 मई। यूक्रेन के खारकीव क्षेत्र में रूस ने हमला कर ट्रेन और रेलवे पटरियों को उड़ा दिया। यूक्रेनी अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि खारकीव में रूसी सेना नए सिरे से भीषण हमला करने के बाद क्षेत्र से बच्चों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है।

यूक्रेन के राष्ट्रीय रेलवे संचालक यूक्रजालिज्नित्सिया के मुताबिक रात भर किए गए हमले में इमारतों और मालगाड़ी को भी नुकसान पहुंचा है। हालांकि, किसी के घायल होने की खबर नहीं है।

खारकीव के गवर्नर ओलेह सिनियेहुबोव ने बताया कि रूस द्वारा 10 मई को खारकीव क्षेत्र पर आक्रमण शुरू करने के बाद से 11,000 से अधिक लोगों को वहां से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को क्षेत्र में अपने माता-पिता के बिना रह रहे 123 अनाथों और बच्चों को अगले 60 दिन के लिए सुरक्षित स्थान पर भेजने की घोषणा की है।

सियासी मियार की रेपोर्ट