चीन में भूकंप के झटके..
बीजिंग, 27 मई । चीन में सिचुआन प्रांत के लियांगशान में सोमवार को भूकंप के मध्यम स्तर के झटके महसूस किये गये। चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र (सीईएनसी) के मुताबिक स्थानीय समयानुसार 11:07 बजे आये भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.0 मापी गयी। भूकंप का केंद्र 28.25 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 100.70 डिग्री पूर्वी देशांतर तथा पृथ्वी की सतह से आठ किलोमीटर की गहराई पर रहा।
सियासी मियार की रीपोर्ट