टोंगा में भूकंप के जोरदार झटके..
नुकू’आलोफ़ा, 27 मई। टोंगा के फंगले’उंगा के 70 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में सोमवार को भूकंप के जोरदार झटके महसूस किये गये। अमेरिका के भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) ने कहा कि सोमवार को स्थानीय समयानुसार पूर्वाह्न 09:47 बजे महसूस किये गये भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.6 मापी गयी।
भूकंप के कारण हताहत या क्षति की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं है। यूएसजीएस के अनुसार भूकंप का केंद्र 112.2 किमी की गहराई में 19.377 डिग्री दक्षिण अक्षांश और 174.869 डिग्री पश्चिम देशांतर में था। स्थानीय निवासियों ने बताया कि भूकंप राजधानी में भी महसूस किया गया। टोंगन के अधिकारियों ने लोगों को अंदरूनी इलाकों को खाली करने और ऊंचे स्थानों पर जाने को कहा है। प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने भूकंप के आधार पर तुरंत सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की है।
फिजी, टोंगा और वानुअतु जैसे प्रशांत द्वीप देश तथाकथित प्रशांत “रिंग ऑफ फायर” पर स्थित हैं, जो भूकंप और ज्वालामुखीय क्षेत्रों का एक चाप है जहां महाद्वीपीय प्लेटें अक्सर भूकंपीय गतिविधियों का कारण बनती हैं।