मल्लिका शेरावत को जिम में वर्कआउट के समय अपनी सीमाओं को पार करना पसंद..
मुंबई, 27 मई। एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत ने रविवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वर्कआउट का एक वीडियो पोस्ट किया। एक्ट्रेस का कहना है कि वर्कआउट के दौरान वह अपनी सीमाओं को पार करना पसंद करती हैं।
मल्लिका शेरावत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया। इसमें उन्हें पर्पल और ब्लैक कलर के एथलेटिक ड्रेस में देखा जा सकता है। वीडियो में उन्हें हाई-इंटेंसिटी इंटरवल ट्रेनिंग (एचआईआईटी) रोप स्लैम करते देखा जा सकता है।
मल्लिका शेरावत ने वीडियो को कैप्शन दिया, “मुझे जिम में वर्कआउट करना बहुत पसंद है और मुझे अपनी सीमाओं को पार करने से मिलने वाली उपलब्धि की भावना बेहद पसंद है।”
एक्ट्रेस ने शुक्रवार को अपनी क्लोज-अप फोटोज शेयर की थी। उन्होंने बताया था कि सुंदर दिखने के लिए बोटोक्स और फिलर्स की जरूरत नहीं है।
एक्ट्रेस ने फोटोज को कैप्शन दिया था, “बोटोक्स और फिलर्स के बिना भी सुंदर और आकर्षक दिखना संभव है। किसी के आत्म-सम्मान और आत्मविश्वास को बोटोक्स से बांधने की जरूरत नहीं है।”
बता दें कि मल्लिका शेरावत ने साल 2002 में फिल्म ‘जीना सिर्फ मेरे लिए’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद वह ‘ख्वाहिश’ और ‘किस किस की किस्मत’ जैसी फिल्मों में नजर आईं।
मल्लिका शेरावत साल 2004 में ‘मर्डर’ में अपने बोल्ड अभिनय से स्टारडम की बुलंदियों पर पहुंच गईं। इसके बाद उन्होंने ‘प्यार के साइड इफेक्ट्स’, ‘आप का सुरूर’ और ‘डबल धमाल’ जैसी फिल्मों में काम किया। मल्लिका ने बॉलीवुड के अलावा हॉलीवुड की कई फिल्मों में भी काम किया है।
सियासी मियार की रीपोर्ट