Sunday , December 29 2024

केरल में किराए के घर में पिता और चार साल का बेटा फंदे से लटके मिले..

केरल में किराए के घर में पिता और चार साल का बेटा फंदे से लटके मिले..

कोच्चि, 29 म। कोच्चि के वरपुझा उपनगर में हत्या-आत्महत्या के एक संदिग्ध मामले में एक पिता और उसके चार साल के बेटे को बुधवार सुबह उनके किराए के आवास में फंदे से लटकते पाया गया।

एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि 41 वर्षीय पिता और उसका बेटा तीन सप्ताह पहले मलप्पुरम से यहां आए थे। उनका बाकी परिवार मलप्पुरम में था|

उन्होंने बताया कि उस व्यक्ति ने मंगलवार रात से अपने फोन का जवाब नहीं दिया था और जब सुबह पड़ोसी उसे देखने आए तो वह और उसका बेटा मृत पाए गए।

पुलिस ने कहा कि यह हत्या-आत्महत्या का मामला होने का संदेह है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

सियासी मीयार की रीपोर्ट