रितेश पांडे और चांदनी सिंह का भोजपुरी गाना ‘शूट पटियाला’ रिलीज..
मुंबई। भोजपुरी सिनेमा के जानेमाने अभिनेता-गायक रितेश पांडे और अभिनेत्री चांदनी सिंह का भोजपुरी गाना ‘शूट पटियाला’ रिलीज हो गया है।
गाना ‘शूट पाटियाला’ भोजपुरी फिल्म ‘दीपक किराना भंडार’ का है। इस गाने को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने में चाँदनी सिंह से रितेश पांडे कहते हैं कि..पहिर के शूट पटियाला चश्मा काला काला…’ इस पर चाँदनी सिंह उनकी बात को दोहराती हुई कहती हैं कि…. चश्मा काला काला, चश्मा काला काला…’
इस गाने के सिंगर रितेश पांडे और हनी बी हैं। गीतकार संतोष पुरी ने यह गीत लिखा है, जबकि संगीतकार साहिल खान ने संगीत दिया है।तन्वी मल्टीमीडिया बैनर के तले निर्मित की गई भोजपुरी फिल्म ‘दीपक किराना भंडार’ के निर्माता दीपक शाह हैं। कहानीकार एवं निर्देशक धीरू यादव हैं।मुख्य कलाकार रितेश पांडे, चांदनी सिंह, संजय पांडेय, मनोज टाइगर, महेश आचार्य, गौरी शंकर, अनूप अरोरा, भानु पांडेय आदि हैं। एसोसिएट प्रोड्यूसर प्रणब किशोर दास हैं। प
टकथा और संवाद तौहीद खान ने लिखा है। संगीतकार साहिल खान हैं। गीतकार प्यारेलाल यादव कवि, संतोष पुरी, आज़ाद सिंह, शेखर मधुर हैं। डीओपी सत्य प्रकाश, एडिटर गुरजेंट सिंह, प्रोडक्शन कंट्रोलर शैलेन्द्र सिंह, एसोसिएट डायरेक्टर मजर खान, कोरियोग्राफर प्रवीण शेलार, एंथोनी, आर्ट डायरेक्टर चन्द्र शेखर, राजू वर्मा हैं। पोस्ट प्रोडक्शन 3 स्टूडियो में किया गया है। इस फ़िल्म का राईट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।
सियासी मियार की रीपोर्ट