Wednesday , January 1 2025

स्काई गोल्ड का चौथी तिमाही में एकीकृत शुद्ध दो गुना से अधिक होकर 13.6 करोड़ रुपये..

स्काई गोल्ड का चौथी तिमाही में एकीकृत शुद्ध दो गुना से अधिक होकर 13.6 करोड़ रुपये..

नई दिल्ली, 31 मई । आभूषण कंपनी स्काई गोल्ड लिमिटेड का मजबूत बिक्री के दम पर वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ दोगुना से अधिक होकर 13.6 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी का वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी (जनवरी-मार्च) में शुद्ध लाभ 6.1 करोड़ रुपये था।

स्काई गोल्ड लिमिटेड 18 और 22 कैरेट सोने के हल्के आभूषण बनाती है।

कंपनी ने एक बयान में कहा, वित्त वर्ष 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही में कुल आय बढ़कर 513.4 करोड़ रुपये हो गई। वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में यह 269.9 करोड़ रुपये थी।

समूचे वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 40.5 करोड़ रुपये रहा। कुल आय बढ़कर 1,745.5 करोड़ रुपये हो गई।

स्काई गोल्ड के प्रबंध निदेशक मंगेश चौहान ने कहा, ‘‘ दिसंबर 2023 में कंपनी नवी मुंबई में स्थित एक काफी बड़ी सुविधा में स्थानांतरित हो गई…..यह कदम पर्याप्त वृद्धि को बढ़ावा देने में सहायक रहा है।’’

सियासी मियार की रीपोर्ट