Tuesday , January 7 2025

नोएडा : एलपीजी सिलेंडर में रिसाव से मकान में लगी आग, कोई हताहत नहीं..

नोएडा : एलपीजी सिलेंडर में रिसाव से मकान में लगी आग, कोई हताहत नहीं..

नोएडा, 31 मई। उत्तर प्रदेश के नोएडा में बृहस्पतिवार देर रात एक मकान में एलपीजी गैस सिलेंडर से रिसाव के बाद आग लग गई हालांकि दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि आग की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की दो गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।

मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि बृहस्पतिवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर 31 स्थित निठारी गांव के एक मकान में प्रथम तल पर रसोई में रखे एलपीजी गैस सिलेंडर में आग लग गई।

उन्होंने बताया कि सूचना पाकर तुरंत दमकल विभाग की दो गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।

अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया और इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

सियासी मियार की रीपोर्ट