नोएडा : पुलिस ने मुठभेड़ के बाद शातिर लुटेरे को किया गिरफ्तार..
नोएडा, 31 मई उत्तर प्रदेश के नोएडा में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के अन्य थानों में लूटपाट सहित विभिन्न धाराओं में आठ मुकदमे दर्ज हैं।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) विद्यासागर मिश्रा ने बताया कि बृहस्पतिवार देर रात पुलिस ने थाना फेस-1 क्षेत्र दिल्ली बॉर्डर पर जांच के दौरान एक व्यक्ति को एक्टिवा स्कूटी पर आते हुए देखा और रुकने के लिए कहा गया।
उन्होंने बताया कि आरोपी ने रुकने के बजाए शनि मंदिर की तरफ भागने का प्रयास किया, जिसके बाद पुलिस दल ने पीछा कर उसे घेर लिया और इस दौरान उसकी स्कूटी फिसल गई।
अधिकारी ने बताया कि बदमाश स्कूटी से गिर गया और गिरते ही उसने पुलिस दल पर गोलियां चलानी शुरू कर दी।
उन्होंने बताया कि जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोली चलाई, जो आरोपी बदमाश के पैर में लगी।
अधिकारी के मुताबिक, आरोपी बदमाश की पहचान राजा उर्फ तलिब के रूप में हुई है, जो दिल्ली के शालीमार गार्डन की मंदिर वाली गली का रहने वाला है।
उन्होंने बताया की बदमाश को घायल अवस्था में उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया और उसके पास से एक देसी तमंचा, कारतूस और चोरी की हुई एक्टिवा स्कूटी तथा दो मोबाइल फोन बरामद किये।
सियासी मियार की रीपोर्ट