Sunday , December 29 2024

सन फार्मा को चालू वित्त वर्ष कारोबार में ऊंची एक अंकीय वृद्धि की उम्मीद..

सन फार्मा को चालू वित्त वर्ष कारोबार में ऊंची एक अंकीय वृद्धि की उम्मीद..

नई दिल्ली, 02 जून । फार्मा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज को चालू वित्त वर्ष (2024-25) में अपने राजस्व में ऊंची एक अंकीय वृद्धि की उम्मीद है। कंपनी के प्रबंध निदेशक दिलीप सांघवी ने यह बात कही है।

मुंबई की इस कंपनी का वित्त वर्ष 2023-24 में कुल एकीकृत परिचालन राजस्व 48,497 करोड़ रुपये रहा है। इससे पिछले वित्त वर्ष में यह आंकड़ा 43,886 करोड़ रुपये था।

सांघवी ने एक विश्लेषक कॉल में कहा, ‘‘हमें 2024-25 में ऊंची एक अंकीय वृद्धि की उम्मीद है। हमारे सभी कारोबार क्षेत्र वृद्धि के लिए तैयार हैं।’’

उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष में सन फार्मा अपने कारोबार क्षेत्रों में निवेश के चरण में रहेगी।

सांघवी ने कहा, ‘‘इसमें अमेरिका में उत्पाद उतारने की लागत शामिल है, लेकिन यह यहीं तक सीमित नहीं है, क्योंकि हमारे वैश्विक स्पेशियल्टी कारोबार का विस्तार जारी रहने की उम्मीद है।’’

उन्होंने कहा कि साल के दौरान शोध एवं विकास पर बिक्री का आठ से 10 प्रतिशत निवेश किया जाएगा।

एक अलग सवाल के जवाब में सांघवी ने कहा, ‘‘हमें भविष्य के लिए निवेश जारी रखना होगा। और हमारा प्रयास यह होगा कि जब हम भविष्य के लिए निवेश कर रहे हैं, तो हम इसे लाभप्रदता की कीमत पर न करें।’’

वर्ष 2024 की एक रिपोर्ट के अनुसार, सन फार्मा 1,970 अरब रुपये से अधिक के भारतीय फार्मास्युटिकल बाजार में 8.5 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ पहले स्थान पर है। 31 मार्च, 2024 को समाप्त वित्त वर्ष में कंपनी ने 9,576 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया है। यह इससे पिछले वित्त वर्ष में 8,474 करोड़ रुपये रहा था।

सियासी मीयार की रीपोर्ट