Thursday , January 2 2025

आइसलैंड के राष्ट्रपति चुनाव में टॉमसडॉटिर आगे.

आइसलैंड के राष्ट्रपति चुनाव में टॉमसडॉटिर आगे.

हेलसिंकी, 02 जून)। आइसलैंड के राष्ट्रपति चुनाव में महिला कारोबारी हल्ला टॉमसडॉटिर पूर्व प्रधानमंत्री कैटरीन जैकब्सडॉटिर से आगे चल रही है। यह जानकारी रविवार को प्रकाशित सभी निर्वाचन क्षेत्रों के आंशिक परिणामों के अनुसार दी गयी। राष्ट्रीय प्रसारक आरयूवी की रिपोर्ट के अनुसार लगभग 1 लाख 60 हजार वोटों में से 86 हजार 551 वोटों की गिनती के साथ सुश्री टॉमसडॉटिर को 32.4 प्रतिशत वोट मिले, जबकि सुश्री जैकब्सडॉटिर को 26.3 प्रतिशत वोट मिले। छह निर्वाचन क्षेत्रों के साथ आइसलैंड के राष्ट्रपति चुनाव में इस बार 12 उम्मीदवार मैदान में हैं। यहां चुनाव एक दौर में होता है इसलिए जिसे सबसे अधिक वोट मिलेंगे वह चुना जाएगा।

सियासी मीयार की रीपोर्ट