Sunday , December 29 2024

आईएटीए की अगली आम बैठक की नई दिल्ली में मेजबानी करेगी इंडिगो..

आईएटीए की अगली आम बैठक की नई दिल्ली में मेजबानी करेगी इंडिगो..

दुबई, 03 जून विमानन कंपनी इंडिगो जून 2025 में नई दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय हवाई परिवहन संघ (आईएटीए) की अगली वार्षिक आम बैठक की मेजबानी करेगी।

यह घोषणा आईएटीए की यहां जारी वार्षिक आम बैठक में की गई।

इंडिगो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीटर एल्बर्स ने कहा कि आईएटीए की वार्षिक आम बैठक 42 वर्षों के बाद भारत में होगी।

आईएटीए 330 से अधिक एयरलाइन का एक वैश्विक समूह है।

सियासी मियार की रीपोर्ट