शांति सम्मेलन का निमंत्रण देने फिलीपीन पहुंचे जेलेंस्की, चीन और रूस पर अड़चन डालने का आरोप लगाया.
मनीला, 03 जून । यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की एशिया की अपनी एक विशिष्ट यात्रा के तहत सोमवार को फिलीपीन में थे। वह क्षेत्रीय नेताओं से अपने देश में युद्ध की स्थिति पर स्विट्जरलैंड द्वारा आयोजित एक वैश्विक शांति सम्मेलन में शामिल होने की अपील करने के लिए यात्रा कर रहे हैं।
उन्होंने रूस पर चीन की मदद से इस सम्मेलन में अड़चन डालने का प्रयास करने का आरोप भी लगाया।
जेलेंस्की रविवार देर रात कड़ी सुरक्षा के बीच अघोषित दौरे पर मनीला पहुंचे। इससे पहले उन्होंने सिंगापुर में ‘शंगरी-ला डिफेंस फोरम’ में भाग लिया था।
जेलेंस्की ने सिंगापुर में आयोजित इस वार्षिक रक्षा सम्मेलन से इतर फिलीपीन के राष्ट्रपति फर्डिनांड मार्कोस जूनियर से मिलने की योजना बनाई थी लेकिन मुलाकात हो नहीं सकी, जिसके बाद उन्होंने व्यक्तिगत रूप से यहां आकर मर्कोस को आमंत्रित करने का फैसला किया। यह जानकारी फिलीपीन के अधिकारियों ने दी।
दोनों ही नेताओं ने सिंगापुर में हुए सम्मेलन में चीन की आलोचना की थी। इसमें अमेरिका और चीन समेत दुनियाभर के शीर्ष रक्षा और सरकारी पदाधिकारियों ने भाग लिया।
गाजा और यूक्रेन में युद्ध के बीच और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में अमेरिका तथा चीन में प्रभुत्व की प्रतिद्वंद्विता एवं बढ़ते तनाव के बीच यह सम्मेलन हुआ।
जेलेंस्की ने रविवार को सिंगापुर में एक संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि चीन अन्य देशों और उनके नेताओं पर स्विट्जरलैंड में आयोजित शांति सम्मेलन में शामिल नहीं होने के लिए दबाव बनाने में रूस की मदद कर रहा है।
सियासी मियार की रीपोर्ट