जापान में दो विमानों की आपातकालीन लैंडिंग..
टोक्यो, 03 जून । जापान वायु आत्मरक्षा बल के दो एफ-35ए लड़ाकू विमानों को सोमवार की सुबह उत्तरी जापान के आओमोरी हवाई अड्डे पर आपातकालीन स्थिति में उतार लिया गया।
स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार आओमोरी हवाई अड्डे पर दो विमानों की आपातकालीन लैंडिंग कराने के बाद रनवे को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था, जिसे पुनः संचालित कर दिया गया है। इस दौरान किसी के हताहत होने की रिपोर्ट नहीं है।
सियासी मियार की रीपोर्ट