बचैया चौधरी विजयी, आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में तेदेपा की पहली जीत..
अमरावती, 04 जून । तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के बचैया चौधरी ने मंगलवार को राजामुंद्री ग्रामीण विधानसभा सीट जीत ली जो 2024 के आंध्र प्रदेश चुनाव में पार्टी की पहली विधासभा सीट जीत है।
उन्होंने वाईएसआरसीपी के नेता तथा सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री सी वेणु गोपाल कृष्णा को हराया है।
निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार चौधरी ने मतगणना के 20 दौर के बाद 64,090 मतों के अंतर से विजय हासिल की है।
उन्हें 1,29,060 वोट मिले जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी वाईएसआरसीपी प्रत्याशी को 64,090 मत मिले।
इस बीच, तेदेपा 130 विधानसभा सीट पर, जनसेना 20 सीट पर, वाईएसआरसीपी 18 सीट पर तथा भाजपा सात सीट पर आगे हैं।
इस दक्षिणी राज्य में तेदेपा, भाजपा और जनसेना ने वाईएसआरसीपी का मुकाबला करने के लिए मिलकर राजग के तहत हाथ मिलाया था।
आंध प्रदेश में एक ही चरण में 13 मई को विधानसभा की 175 और लोकसभा की 25 सीट पर मतदान हुआ था।
सियासी मियार की रीपोर्ट