चीन में सुरंग ढहने से तीन लोगों की मौत..
शिनिंग, 05 जून। उत्तर-पश्चिमी चीन के किंघई प्रांत में एक सुरंग ढहने से उसमें फंसे तीन लोग बुधवार तड़के मृत पाए गए।
स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।
उन्होंने बताया कि हैदोंग शहर के हुझू तू ऑटोनॉमस काउंटी में निर्माणाधीन सुरंग मंगलवार दोपहर में ढह गई, जिसमें तीन लोग फंस गए।
शहर के आपातकालीन प्रबंधन ब्यूरो के अनुसार सुरंग ढहने के कारणों की जांच चल रही है और दुर्घटना में शामिल कंपनियों के व्यावसायिक संचालन को निलंबित कर दिया गया है।
सियासी मियार की रीपोर्ट