चीन की कोयला खदान में बाढ़ से तीन लोगों की मौत..
जिनान, 05 जून। पूर्वी चीन के शेडोंग प्रांत में बाढ़ से कोयला खदान में फंसे आठ लोगों में से तीन की मौत हो गयी है।
बचावकर्मियों ने बुधवार को कहा कि खोज और बचाव अभियान समाप्त होने के बाद सभी लोगों को ढूंढ लिया गया है।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में पांच लोगों की स्थिति स्थिर है और तीन की मौत हो गई है।
शनिवार को ताइआन शहर के निंगयांग काउंटी में हुआफेंग कोयला खदान में बाढ़ शाम करीब पांच बजे आई।। खदान में काम कर रहे 10 लोगों में से दो भागने में सफल रहे जबकि आठ लोग फंस गए।
सियासी मियार की रीपोर्ट