खेसारी लाल यादव और अक्षरा सिंह का गाना ‘धोखा देती है’ रिलीज.
मुंबई, 05 जून । भोजपुरी सिनेमा के स्टार खेसारी लाल यादव और भोजपुरी आइकॉन अक्षरा सिंह का रोमांटिक गाना ‘धोखा देती है’ रिलीज हो गया है। गाना धोखा देती है, वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। यह गाना भोजपुरी फ़िल्म ‘बलम जी लव यू’ का है, जिसके वीडियो में खेसारी लाल यादव और अक्षरा सिंह फुल मस्ती और धमाल मचाते हुए नजर आ रहे हैं। इस गाने को पूरे गांव वाले लुक में शूट किया गया है। जब गांव में स्टेज प्रोग्राम होता है तो कैसे उसे देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ती है। उसी तर्ज पर इस सांग को बनाया गया है। इस गाने को खेसारी लाल यादव और खुशबू जैन ने गाया है। इस गाने के गीतकार स्व० श्याम देहाती हैं, जबकि संगीत ओम झा ने दिया है। इस फ़िल्म के निर्माता सीमा देवी रूंगटा एवं आनन्द कुमार रूंगटा हैं। एसोसिएशट प्रोड्यूसर रज्जु अंसारी और निर्देशक प्रेमांशु सिंह हैं।
सियासी मियार की रीपोर्ट