Sunday , December 29 2024

चीन का निर्यात मई में 7.6 प्रतिशत बढ़ा.

चीन का निर्यात मई में 7.6 प्रतिशत बढ़ा.

हांगकांग, 07 जून। व्यापार तनाव के बावजूद मई में चीन का निर्यात विश्लेषकों की उम्मीदों से अधिक रहा है। हालांकि, इस दौरान उसके आयात में कमी आई है।

सीमा शुल्क आंकड़ों के अनुसार, मई में निर्यात सालाना आधार पर 7.6 प्रतिशत बढ़कर 302.35 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया। आयात 1.8 प्रतिशत बढ़कर 219.73 अरब डॉलर रहा, जो लगभग चार प्रतिशत की वृद्धि के अनुमान से कम है।

मजबूत निर्यात के कारण चीन का व्यापार अधिशेष भी बढ़कर 82.62 अरब डॉलर हो गया है, जो अप्रैल में 72.35 अरब डॉलर था। चीन के निर्यात में वृद्धि ऐसे समय में हुई है जब उसे अमेरिका तथा यूरोप के साथ बढ़ते व्यापार तनाव का सामना करना पड़ रहा है। अमेरिका चीन निर्मित इलेक्ट्रिक कारों पर शुल्क बढ़ा रहा है जबकि यूरोप भी इसी तरह के शुल्क लगाने पर विचार कर रहा है।

पिछले सप्ताह जारी एक आधिकारिक सर्वेक्षण के अनुसार, मई माह में चीन में कारखाना गतिविधियां अपेक्षा से अधिक धीमी रहीं।

‘चाइना फेडरेशन ऑफ लॉजिस्टिक्स एंड परचेजिंग’ द्वारा जारी विनिर्माण क्रय प्रबंधक सूचकांक अप्रैल के 50.4 से घटकर मई में 49.5 पर आ गया।

इसके 50 से ऊपर अंक का मतलब गतिविधियों में विस्तार से और 50 से कम अंक का आशय संकुचन से होता है।

सियासी मियार की रीपोर्ट