Monday , December 30 2024

उत्तर-पश्चिमी सीरिया में नदी में गिरी स्कूल बस, सात लोगों की मौत, 20 घायल..

उत्तर-पश्चिमी सीरिया में नदी में गिरी स्कूल बस, सात लोगों की मौत, 20 घायल..

दार्कुश (सीरिया), 07 जून उत्तर-पश्चिमी सीरिया में बृहस्पतिवार को एक स्कूल बस सड़क से फिसलकर नदी में गिर गई, जिससे कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए। इनमें अधिकांश बच्चे थे। आपात सेवा ने यह जानकारी दी।

स्थानीय नागरिक सुरक्षा संगठन ने एक बयान में बताया कि यह दुर्घटना इदलिब शहर के पश्चिम में स्थित दार्कुश के पास हुई, स्कूल बस ओरोंटेस नदी में गिर गई।

बयान में कहा गया कि घटना की सूचना मिलने पर बचाव दल के कर्मियों ने वहां छह घंटे तक तलाश अभियान चलाया। अभी यह नहीं पता चल पाया है कि बस नदी में कैसे गिरी।

दार्कुश के एक अस्पताल के डॉक्टर अहमद घंडौर ने बताया कि बस में सवार छात्र और शिक्षक अनाथ बच्चों के स्कूल से थे।

सियासी मियार की रीपोर्ट