Friday , December 27 2024

राजस्थान के अनेक जिलों में तेज आंधी की चेतावनी..

राजस्थान के अनेक जिलों में तेज आंधी की चेतावनी..

जयपुर, । मौसम विभाग ने राजस्थान के चार संभागों में शुक्रवार को 50-60 किलोमीटर की रफ्तार से धूल भरी आंधी आने की चेतावनी दी है।

राज्य के अनेक हिस्सों में बृहस्पतिवार शाम भी तेज अंधड़ आया था जिससे अनेक जगह बिजली के खंभों आदि को नुकसान पहुंचा।

मौसम केंद्र जयपुर ने शुक्रवार को एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से जोधपुर, बीकानेर, अजमेर व जयपुर संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद तीव्र मेघ गर्जन, 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी आने व बारिश होने की संभावना जताई है। इस दौरान पश्चिमी राजस्थान में आंधी के साथ कहीं-कहीं बारिश, वज्रपात व ओलावृष्टि होने की संभावना है।

इसके अनुसार नए मौसमी तंत्र का प्रभाव 8-9 जून को भी बीकानेर, जोधपुर, जयपुर, अजमेर भरतपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों में बादलों की गरज, आंधी व हल्की बारिश के रूप में जारी रहेगा। वहीं 10 जून से कोटा, उदयपुर संभाग के कुछ भागों में आंधी आने, बारिश होने तथा शेष भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है।

उल्लेखनीय है कि बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चुरू व राजधानी जयपुर सहित राज्य के अनेक इलाकों में शुक्रवार शाम व रात तेज धूल भरी आंधी आई। इससे अनेक जगह बिजली के खंभों सहित पेड़ों को नुकसान पहुंचा।

सियासी मियार की रीपोर्ट