Sunday , December 29 2024

सन्नी देओल ने सोशल मीडिया पर शेयर किया अपना शर्टलेस लुक.

सन्नी देओल ने सोशल मीडिया पर शेयर किया अपना शर्टलेस लुक.

मुंबई, 08 जून । बॉलीवुड के माचो हीरो सन्नी देओल ने सोशल मीडिया पर अपना शर्टलेस लुक शेयर किया है। सन्नी देओल इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘लाहौर 1947’ को लेकर चर्चा में हैं। फिलहाल फैंस उनकी इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच सन्नी देओल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनका गजब का ट्रांसफॉर्मेशन देखने को मिल रहा है। सन्नी देओल शर्टलेस नजर आ रहे हैं और सनग्लासेज में उनका लुक काफी शानदार लग रहा है। सन्नी ने अपने इस लुक की कई झलकियां वीडियो में दिखाई है। इसमें उनका चेहरा भी काफी बदला हुआ दिख रहा है। सन्नी देओल ने अपने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है और जिंदाबाद रहेगा। सन्नी देओल के भाई बॉबी देओल ने उनके इस लुक की तारीफ की हैं। उन्होंने कमेंट कर फायर, डबल हैंड और हार्ट इमोजी शेयर किया है।

सियासी मियार की रीपोर्ट