जम्मू-कश्मीर: सांबा में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संदिग्ध गोलीबारी में मजदूर की मौत..
सांबा/जम्मू, 08 जून । जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संदिग्ध गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि 28 वर्षीय मजदूर वासुदेव के सीने में गोली लगी थी। अस्पताल लाए जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया कि वह अंतरराष्ट्रीय सीमा पर निर्माण परियोजना पर काम कर रहा था और उसी दौराऩ उसे गोली लगी। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पुलिस अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।
सियासी मियार की रीपोर्ट