ईरान ने इस्लामिक देशों से इजरायल के साथ सहयोग बंद करने का आग्रह किया..
तेहरान ईरान के कार्यवाहक विदेश मंत्री अली बघेरी ने शनिवार को कहा कि इस्लामिक देशों को इजरायल के साथ राजनीतिक एवं आर्थिक सहयोग बंद कर देना चाहिए और आयात का बहिष्कार करना चाहिए।
श्री बघेरी ने सीएनएन तुर्क ब्रॉडकास्टर के साथ एक साक्षात्कार में कहा, “हमारी राय में इस्लामी देशों द्वारा की जाने वाली सबसे प्रभावी पहल इजरायली शासन के साथ राजनीतिक और आर्थिक सहयोग बंद करना और इसके साथ सभी आयात और निर्यात का बहिष्कार करना होगा।”
सियासी मियार की रीपोर्ट