Sunday , December 29 2024

एक्सिसकेड्स टेक्नोलॉजीज 100 करोड़ रुपये के ठेके के तहत भारतीय सेना को ड्रोन प्रणाली कराएगी उपलब्ध..

एक्सिसकेड्स टेक्नोलॉजीज 100 करोड़ रुपये के ठेके के तहत भारतीय सेना को ड्रोन प्रणाली कराएगी उपलब्ध..

नई दिल्ली, 10 जून इंजीनियरिंग समाधान प्रदाता एक्सिसकेड्स टेक्नोलॉजीज ने सोमवार को कहा कि वह 100 करोड़ रुपये के ठेके के तहत भारतीय सेना को ड्रोन प्रणाली उपलब्ध कराएगी।

कंपनी की ओर से जारी बयान के अनुसार, मैन पोर्टेबल काउंटर ड्रोन सिस्टम (एमपीसीडीएस) को एक्सिसकेड्स द्वारा विकसित किया गया है। बयान में कहा गया, ‘‘एक्सिसकेड्स टेक्नोलॉजीज ने भारतीय सेना से मिले 100 करोड़ रुपये के ठेके के तहत उन्नत ‘काउंटर-ड्रोन’ प्रणालियों की आपूर्ति शुरू कर दी है।’’

कंपनी ने बिना कोई अतिरिक्त जानकारी दिए कहा कि उसका लक्ष्य 2024 के अंत तक पूरी आपूर्ति करने का है।

एक्सिसकेड्स के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक अरुण कृष्णमूर्ति ने कहा, ‘‘यह भारतीय रक्षा बलों में ‘मैन पोर्टेबल’ श्रेणी में शामिल किया जाने वाला पहला ‘काउंटर ड्रोन सिस्टम’ है। इसको भारतीय सेना द्वारा कई स्थानों पर तैनात किया जा रहा है। हमारा लक्ष्य अपने सशस्त्र बलों की उभरती जरूरतों को पूरा करने के लिए नवाचार करना और उन्नत सुरक्षा समाधान प्रदान करना जारी रखना है।’’

सियासी मियार की रीपोर्ट