जम्मू पुलिस ने सिधरा में आईईडी बरामदगी से इनकार किया.
जम्मू, 10 जून । जम्मू कश्मीर में जम्मू पुलिस ने सोमवार को शहर के बाहरी इलाके सिधरा क्षेत्र में इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) की बरामदगी से इनकार किया।
पुलिस प्रवक्ता ने कहा “जम्मू में सिधरा राजमार्ग पर आईईडी पाए जाने की फैल रही अफवाहें फर्जी और निराधार हैं।”
सियासी मियार की रेपोर्ट