रियासी जिले में श्रद्धालुओं की बस पर आतंकी हमले की जांच एनआईए करेगी..
जम्मू,। रियासी जिले में रविवार को श्रद्धालुओं की एक बस पर हुए आतंकी हमले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) करेगी। जांच एजेंसी की टीम सोमवार को पुलिस की मदद करने और जमीनी हालात का आकलन करने के लिए रियासी पहुंच गई है। एनआईए की फोरेंसिक टीम भी जमीनी स्तर से साक्ष्य जुटाने में मदद करने की कोशिश कर रही है। दूसरी ओर, सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान जारी रखा हुआ है। इस दौरान सुरक्षाबलों ने आने-जाने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया है। इसमें ड्रोन और खोजी कुत्तों की मदद भी ली जा रही है। खबर लिखे जाने तक सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान चल रहा है।
सियासी मियार की रेपोर्ट