Friday , January 3 2025

लीबिया से 163 बंगलादेशी प्रवासी निर्वासित…

लीबिया से 163 बंगलादेशी प्रवासी निर्वासित…

त्रिपोली, 13 जून । लीबिया से बंगलादेश के 163 नागरिकों को निर्वासित किया गया है।
इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन फॉर माइग्रेशन (आईओएम) ने बुधवार को कहा कि उसने इस सप्ताह लीबिया से 163 प्रवासियों को उनके गृह देश बंगलादेश लौटने में सहायता की है।
आईओएम ने ट्वीट किया “आईओएम का स्वैच्छिक मानवीय वापसी (वीएचआर) कार्यक्रम फंसे हुए और कमजोर प्रवासियों की सहायता करना जारी रखता है जो लीबिया से अपने गृह देशों में लौटने के लिए सहायता का अनुरोध करते हैं। इस सप्ताह 163 प्रवासियों के साथ बंगलादेश के लिए बेंगाजी से ढाका तक की उड़ान की सुविधा प्रदान की गई थी।”
2011 में दिवंगत नेता मुअम्मर गद्दाफी के शासन के पतन के बाद से लीबिया उन हजारों प्रवासियों के लिए पसंदीदा स्थान बन गया है जो यूरोपीय तटों तक पहुंचने के लिए भूमध्य सागर को पार करने का प्रयास करते हैं।
आईओएम द्वारा संचालित स्वैच्छिक मानवतावादी वापसी कार्यक्रम लीबिया में फंसे प्रवासियों की उनकी मातृभूमि में वापसी की व्यवस्था करता है।
आईओएम के अनुसार वीएचआर कार्यक्रम ने 2015 से 80,000 प्रवासियों को स्वेच्छा से लीबिया से अपने मूल देशों में लौटने में मदद की है।

सियासी मियार की रीपोर्ट