Thursday , January 2 2025

इराक में तेल रिफाइनरी में भीषण आग लगी.

इराक में तेल रिफाइनरी में भीषण आग लगी.

बगदाद, 13 जून । इराक के अर्बिल गवर्नरेट में एक तेल रिफाइनरी की डामर भंडारण सुविधा में भीषण आग लग गई है।
रूडॉ ब्रॉडकास्टर ने यह जानकारी दी है।
उन्होंने बताया कि आग बुधवार को लगी लेकिन इसका कारण स्पष्ट नहीं है। कथित तौर पर लगभग बारह अग्निशमन दल आग बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत कर रहे थे।
एक प्रत्यक्षदर्शी ने ब्रॉडकास्टर को बताया कि आग में एक व्यक्ति घायल हो गया और अन्य को सांस लेने में समस्या हुई, हालांकि ब्रॉडकास्टर इसकी पुष्टि नहीं कर सका।
ब्रॉडकास्टर ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि उसने विस्फोट की आवाज सुनी और इसे “एक बड़ा धमाका” बताया।

सियासी मियार की रीपोर्ट