Tuesday , December 31 2024

विजय सेतुपति की महाराजा की कहानी से उठा पर्दा! रिलीज से पहले डरा देने वाला है नया ट्रेलर रिलीज..

विजय सेतुपति की महाराजा की कहानी से उठा पर्दा! रिलीज से पहले डरा देने वाला है नया ट्रेलर रिलीज..

मुंबई, 13 जून। विजय सेतुपति की महाराजा 14 जून को तमिल और तेलुगू में रिलीज होने के लिए तैयार हैं, जो कि साउथ स्टार की 50वीं मूवी होगी. फिल्म को डायरेक्ट किया निथिलन स्वामिनाथन ने वहीं विजय के साथ अनुराग कश्यप भी अहम किरदार में नजर आ रहे हैं. हाल ही में मूवी का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसमें बॉलीवुड डायरेक्टर की केवल झलक देखने को मिली थी. लेकिन अब नए ट्रेलर में फिल्म की कहानी से पर्दा उठ गया है. वहीं फैंस कहते दिख रहे हैं कि यह डरा देने वाला ट्रेलर है. महाराजा की टीम ने कुछ घंटे पहले ही नया ट्रेलर रिलीज किया है, जिसमें विजय सेतुपति ने एक बार फिर लोगों का ध्यान खींचा है. जबकि अनुराग कश्यप का अनदेखा अवतार देखने को मिल रहा है. फिल्म में इन दो स्टार्स के अलावा ममता मोहन दास और नैटी अहम रोल में नजर आ रहे हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो विजय सेतुपति को विक्रम, मास्टर और 96 जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है. वहीं फैंस उनके विलेन अवतार को देखने के लिए काफी एक्साइटेड रहते हैं. जबकि बॉलीवुड में उनका जवान फिल्म का रोल अभी भी फैंस को पसंद है. हालांकि साल 2024 में रिलीज हुई कटरीना कैफ के साथ आई मैरी क्रिसमस फैंस के बीच इतनी छा नहीं पाई. लेकिन देखना होगा कि महाराजा फैंस का कितना ध्यान खींचने में कामयाब हो पाती है.

सियासी मियार की रीपोर्ट