Thursday , January 2 2025

21 जून को रिलीज होगी उर्वशी रौतेला-रवि किशन की फिल्म जेनएयू/..

21 जून को रिलीज होगी उर्वशी रौतेला-रवि किशन की फिल्म जेनएयू/..

मुंबई, 14 जून । उर्वशी रौतेला-रवि किशन स्टारर फिल्म जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी (जेएनयू) 21 जून को रिलीज होगी।

उर्वशी रौतेला इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म जेएनयू को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में उर्वशी के साथ रवि किशन नजर आएंगे। जेएनयू में रश्मि देसाई भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती नजर आएंगी।

‘जेएनयू ’ को विनय शर्मा ने निर्देशित किया है, जबकि प्रतिमा दत्ता ने इसे प्रोड्यूस किया है। फिल्म जेएनयू में उर्वशी रौतेला, रवि किशन और रश्मि देसाई के अलावा पीयूष मिश्रा, विजय राज, अतुल पांडे और सोनाली सेगल जैसे कलाकार काम करते हुए नजर आएंगे। फिल्म जेएनयू 21 जून को रिलीज होगी।

सियासी मियार की रीपोर्ट