Sunday , December 29 2024

अजय देवगन-तब्बू की फिल्म औरों में कहां दम था का ट्रेलर रिलीज,..

अजय देवगन-तब्बू की फिल्म औरों में कहां दम था का ट्रेलर रिलीज,..

मुंबई, 14 जून बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन और तब्बू की आने वालीी फिल्म औरों में कहां दम था का ट्रेलर रिलीज हो गया है।

नीरज पांडे के निर्देशन में बनी फिल्म औरो में कहां दम था में अजय देवगन और तब्बू की मुख्य भूमिका है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है।अजय देवगन नेट्रेलर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। ट्रेलर के आखिर में अजय देवगन कहते हैं- ‘जब दिल में धुंआ उठा, तब बरसात का मौसम था। सौ दर्द दिए उसने जो दर्द का मलहम था। हमने ही सितम ढाए हमने ही कहर तोड़े.. दुश्मन थे हमी अपने…औरों में कहां दम था’।

फिल्म औरों में कहां दम था की कहानी 2002 से 2023 के बीच की कहानी दर्शाती है। इस फिल्म में जिमी शेरगिल,सई मांजरेकर और शांतनु माहेश्वरी भी नजर आएंगे। शीतल भाटिया, नरेंद्र हीरावत और कुमार मंगत पाठक निर्मित और नीरज पांडे निर्देशित यह फिल्म 05 जुलाई 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

सियासी मियार की रीपोर्ट