राजकोट अग्निकांड : ‘गेम जोन’ का सह-मालिक गिरफ्तार, मामले में कुल गिरफ्तारियों की संख्या बढ़कर हुई 10..
राजकोट, 14 जून । गुजरात पुलिस ने राजकोट ‘गेम जोन’ के सह-मालिक को गिरफ्तार किया है, जिसके बाद इस मामले में गिरफ्तार किए गए लोगों की संख्या बढ़कर 10 हो गई। शुक्रवार को एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पिछले महीने ‘गेम जोन’ में आग लगने से 27 लोगों की मौत हो गई थी।
अधिकारी ने बताया कि ‘टीआरपी गेम जोन’ के छह मालिकों में से एक अशोक सिंह जडेजा ने बृहस्पतिवार शाम को पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।
जिस जमीन पर गेम जोन बना था, जडेजा उसका मालिक है। वह 25 मई को गुजरात के राजकोट शहर में आग लगने के बाद से फरार था।
राजकोट पुलिस आयुक्त ब्रजेश कुमार झा ने शुक्रवार को जडेजा के आत्मसमर्पण करने की पुष्टि की। जडेजा अपराध शाखा की हिरासत में हैं।
पुलिस ने इससे पहले गेम जोन के पांच सह-मालिकों और एक प्रबंधक को गिरफ्तार किया था।
पुलिस ने राजकोट के टाउन प्लानिंग ऑफिसर (टीपीओ) एम डी सागथिया, सहायक टीपीओ मुकेश मकवाना व गौतम जोशी और कलावड रोड अग्निशमन केंद्र के पूर्व स्टेशन अधिकारी रोहित विगोरा सहित चार सरकारी अधिकारियों को भी हिरासत में लिया।
जांच के दौरान यह पुष्टि हुई कि सह-मालिकों में से एक प्रकाश हिरेन की आग में झुलसकर मौत हो गई थी क्योंकि जब गेम जोन में आग लगी तब वह अंदर ही मौजूद था।
सियासी मियार की रीपोर्ट