Friday , January 3 2025

रितेश पांडेय और अंतरा सिंह प्रियंका का गाना एप्पल का मोबाइल रिलीज.

रितेश पांडेय और अंतरा सिंह प्रियंका का गाना एप्पल का मोबाइल रिलीज.

मुंबई, 15 जून । भोजपुरी संगीत जगत के सुपरस्टार रितेश पांडेय और प्रसिद्ध गायिका अंतरा सिंह प्रियंका का नया गाना एप्पल का मोबाइल रिलीज हो गया है। एप्पल का मोबाइल गाना वेव म्यूजिक के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है।एप्पल का मोबाइल गाना रितेश पांडेय और अंतरा सिंह प्रियंका ने गाया है।गाना एप्पल का मोबाइल के संगीतकार आशीष वर्मा

और गीतकार जे डी बहादुर हैं। इस गाने में रितेश पांडेय के साथ नीतू सिंह नज़र आ रही हैं। रितेश पांडेय ने कहा कि हमें बहुत खुशी है कि ‘एप्पल का मोबाइल’ गाने को दर्शकों का इतना प्यार मिल रहा है।हमें उम्मीद है कि यह गाना लंबे समय तक श्रोताओं की पसंद बना रहेगा। यदि आपने अभी तक एप्पल का मोबाइल नहीं सुना है, तो इसे यूट्यूब और अन्य म्यूजिक प्लेटफॉर्म्स पर जरूर सुनें और इस नए हिट गाने का आनंद लें।

सियासी मियार की रीपोर्ट