Sunday , December 29 2024

यूक्रेन की गोलाबारी में चार लोगों की मौत

यूक्रेन की गोलाबारी में चार लोगों की मौत..

मॉस्को, 15 जूनगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए। स्थानीय अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। बेलगोरोड के गवर्नर व्याचेस्लाव ग्लैडकोव ने कहा कि गोलाबारी के कारण पांच मंजिला आवासीय इमारत का प्रवेश द्वार ढह गया और लगभग 20 अपार्टमेंट क्षतिग्रस्त हो गए रूसी आपातकालीन स्थिति मंत्रालय की बचाव टीमें घटनास्थल पर मलबा हटाने का काम कर रही हैं। ताजा जानकारी के अनुसार, मलबे से चार शव बरामद किए गए हैं।

सियासी मियार की रीपोर्ट