Friday , January 3 2025

मोदी ने जी7 सम्मेलन से इतर पोप से की मुलाकात, गर्मजोशी से गले मिले…

मोदी ने जी7 सम्मेलन से इतर पोप से की मुलाकात, गर्मजोशी से गले मिले…

अपुलिया (इटली), 15 जून । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को इटली में जी7 से इतर पोप फ्रांसिस से मुलाकात की और इस दौरान वे पोप के साथ गर्मजोशी से गले मिले तथा पोप फ्रांसिस को भारत आने का न्योता भी दिया।
श्री मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “जी7 शिखर सम्मेलन के मौके पर पोप फ्रांसिस से मुलाकात की। मैं लोगों की सेवा करने और हमारे ग्रह को बेहतर बनाने के लिए उनकी प्रतिबद्धता की प्रशंसा करता हूं। साथ ही उन्हें भारत आने का न्योता भी दिया।”
गौरतलब है कि पोप स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कारण व्हीलचेयर का उपयोग कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोप से मुलाकात के दौरान की कुछ तस्वीरें साझा की है, जिसमें पोप मुस्कुराते हुए श्री मोदी का अभिवादन कर रहे हैं और भारतीय प्रधानमंत्री से गले मिलने के लिए अपनी बाहें आगे बढ़ाते नजर आ रहे हैं। इसके बाद दोनों ने गर्मजोशी से गले मिले।
श्री मोदी की पोप से यह दूसरी मुलाकात है। इससे पहले श्री मोदी ने अक्टूबर 2021 में वेटिकन के अपोस्टोलिक पैलेस में एक निजी कार्यक्रम के दौरान पोप फ्रांसिस से मुलाकात की थी।

सियासी मियार की रेपोर्ट