Tuesday , January 7 2025

भजनलाल का रविवार को ब्यावर दौरा..

भजनलाल का रविवार को ब्यावर दौरा..

अजमेर, 15 जून । राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रविवार को ब्यावर के दौरे पर जायेंगे। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री सुबह 11 बजे जयपुर से हेलिकॉप्टर से रवाना होकर करीब 12 बजे ब्यावर कालेज ग्राउंड हैलीपेड पर पहुंचेंगे। इसके बाद वह ब्यावर में आशापुरा माता धाम पहुंच कर विशाल जनसभा एवं सामूहिक विवाह सम्मेलन में शामिल होकर वर-वधू को आशीर्वाद प्रदान करेंगे। श्री भजनलाल का सम्मेलन में भाग लेने के बाद दोपहर दो बजे हेलिकॉप्टर से जयपुर लौटने का कार्यक्रम है। मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए प्रशासन और पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी है।

सियासी मियार की रेपोर्ट