Friday , January 3 2025

अमेरिका: पार्क में गोलीबारी में दो बच्चों समेत आठ लोग घायल.

अमेरिका: पार्क में गोलीबारी में दो बच्चों समेत आठ लोग घायल.

रोचेस्टर हिल्स, 16 जून । अमेरिका में मिशिगन के डेट्रॉयट शहर में शनिवार को बच्चों के एक पार्क में गोलीबारी की घटना में दो बच्चों समेत आठ लोग घायल हो गये। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि गर्मी से राहत पाने के लिए अनेक परिवार पार्क में आए थे।

ओकलैंड काउंटी के शेरिफ माइक बाउचर्ड ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद संदिग्ध अपराधी पास के एक घर में छिप गया था, पुलिस ने घर को चारों तरफ से घेर लिया है।

शेरिफ ने बताया कि घटनास्थल से एक बंदूक और तीन खाली मैगजीन बरामद की गई हैं। पुलिस ने घटनास्थल पर लोगों की आवाजाही रोकने के लिए घेराबंदी की है।

अधिकारियों ने सोशल मीडिया मंच पर अपने संदेश में कहा कि अब भी खतरा बना हुआ है और उन्होंने लोगों से इस क्षेत्र से दूर रहने को कहा।

अधिकारियों ने घायलों के बारे में और घटना के संबंध में विस्तार से कोई जानकारी नहीं दी।

सियासी मियार की रीपोर्ट