Thursday , January 9 2025

मक्का में गर्मी से लगभग 550 हज यात्रियों की मौत होने की खबर, इनमें 323 यात्री मिस्र के..

मक्का में गर्मी से लगभग 550 हज यात्रियों की मौत होने की खबर, इनमें 323 यात्री मिस्र के..

जेद्दा, 19 जून । मक्का में गर्मी से लगभग 550 हज यात्रियों की मौत होने की खबर है. इनमें सबसे ज्यादा 323 तो मिस्र के हैं. इन सभी यात्रियों की मौत भीषण गर्मी और बढ़ते तापमान के कारण हुई है. एक राजनयिक ने इन मौतों की पुष्टि करते हुए कहा कि मिस्र के 323 हज यात्रियों में एक को छोड़कर सभी की मौत गर्मी से हुई है. एक हज यात्री भीड़ में घायल हो गया. यह जानकारी मक्का के पास अल-मुआइसम में अस्पताल के मुर्दाघर से सामने आयी है.

राजनयिकों के अनुसार कम से कम जॉर्डन के 60 लोगों की भी मौत हुई है, हालांकि मंगलवार को अम्मान ने आधिकारिक तौर पर 41 लोगों की मौत की जानकारी दी थी. न्यूज एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार कुल मौतों की संख्या 577 हो गयी है. मक्का के सबसे बड़े मुर्दाघरों में से एक अल-मुआइसम में कुल 550 शव पड़े होने की खबर है. सऊदी अधिकारियों के अनुसार, इस साल लगभग 18 लाख तीर्थयात्री हज में शामिल हुए. इनमें से 16 लाख दूसरे देश से आये थे.

मिस्र के विदेश मंत्रालय का बयान
मिस्र के विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि वह काहिरा हज के दौरान लापता हुए मिस्र के लोगों की तलाश के लिए सऊदी अधिकारियों के साथ तालमेल बैठा कर काम कर रहा है. सऊदी अधिकारियों ने गर्मी से पीड़ित 2,000 से अधिक तीर्थयात्रियों का इलाज करने की सूचना दी है. पिछले माह प्रकाशित एक रिपोर्ट कहती है कि जलवायु परिवर्तन के कारण हज यात्रा प्रभावित हो रही है.

सऊदी राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार सोमवार को मक्का की ग्रैंड मस्जिद में 51.8 डिग्री सेल्सियस तक तापमान पहुंच गया था. पिछले साल विभिन्न देशों के कम से कम 240 तीर्थयात्रियों की मौत की सूचना सामने आयी थी. इनमें सर्वाधिक इंडोनेशियाई नागरिकों की मौत हुई थी.

ज्यादा से ज्यादा पानी पीने और दिन के समय धूप में निकलने से बचने की सलाह
मक्का के बाहर मीना में तीर्थयात्रियों को अपने सिर पर पानी की बोतलें उड़ेलते हुए अक्सर देखा जाता रहा है. जान लें कि तीर्थयात्रियों की सेवा में जुटे स्वयंसेवक उन्हें ठंडा रखने के लिए कोल्ड ड्रिंक और तेजी से पिघलने वाली चॉकलेट आइसक्रीम मुहैया कराते हैं. सऊदी अधिकारी तीर्थयात्रियों को छाते का उपयोग करने, ज्यादा से ज्यादा पानी पीने और दिन के समय धूप में निकलने से बचने की सलाह देते हैं.हज मिशन की निगरानी करने वाले एक अधिकारी के अनुसार अनियमित तीर्थयात्रियों ने मिस्र के तीर्थयात्रियों के शिविरों में बहुत अराजकता पैदा की, जिससे वहां सेवा में व्यवधान हुआ. कहा कि तीर्थयात्री लंबे समय तक बिना भोजन, पानी और एयर कंडीशनिंग के रह रहे हैं.