Thursday , January 2 2025

कमल हसन ने कल्कि 2898एडी में अपने लुक के बारे में बताया..

कमल हसन ने कल्कि 2898एडी में अपने लुक के बारे में बताया..

दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार कमल हसन ने अपनी आने वाली फिल्म कल्कि 2898एडी में अपने लुक के बारे में बताया।

कमल हसन अपनी फिल्मों में अपने लुक को लेकर प्रयोग करते रहते हैं।कल्कि 2898एडी में कमल हसन ने यास्कीन की भूमिका निभायी है। कमल हसन का लुक रौंगटे खड़े करने वाला है। कमल हासन ने बताया कि वह पुराने लुक्स को रिपीट करने से बचते हैं। उन्होंने बताया कि वह कल्कि 2898 एडी के लिये कुछ अपना सोच रहे थे. लेकिन फिर उन्हें अहसास हुआ कि वह लुक अमिताभ के लुक में है। उन्होंने बताया कि उन्होंने कवच पहने का सोचा, लेकिन प्रभास को वह मिल गया था।कमल हासन ने बताया कि टीम कल्कि 2898एडी में उनके परफेक्ट लुक के लिए लॉस एंजिल्स कई बार गई और वह उम्मीद करते हैं कि दर्शकों से उनके नए अपीयरेंस की तरफ से पॉजीटिव रिस्पॉन्स मिलेगा।

नाग अश्विन द्वारा निर्देशित सायंस फिक्शन महाकाव्य फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ में अमिताभ बच्चन, कमल हासन, प्रभास, दीपिका पादुकोण और दिशा पटानी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।वैजयंती मूवीज द्वारा निर्मित ‘कल्कि 2898 एडी’ हिंदी के साथ-साथ तमिल, तेलुगु, मलयाली, कन्नड़ और अंग्रेजी भाषा में 27 जून को रिलीज होगी।

सियासी मियार की रीपोर्ट