यादव ने की शाह समेत अन्य मंत्रियों से मुलाकात..
भोपाल/नई दिल्ली, 20 जून)। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से उनके आवास पर सौजन्य भेंट की। डॉ यादव ने कल उनसे दिल्ली में मुलाकात की। इसके साथ ही डॉ यादव ने कल ही कुछ और केंद्रीय मंत्रियों से उनके मंत्रालयों से संबंधित प्रदेश से जुड़े विविध विषयों पर चर्चा कर सहयोग की अपेक्षा की। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य तथा ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर तथा केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव से उनके आवास पर सौजन्य भेंट की।