बॉक्स ऑफिस पर फिल्म मुंज्या की पकड़ बरकरार, 65 करोड़ का आंकड़ा किया पार…
…मुंबई, 21 जून (वेब वार्ता)। मोना सिंह, अभय सिंह और शरवरी वाघ जैसे सितारों की उम्दा अदाकारी से सजी फिल्म मुंज्या को 7 जून को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था।यह फिल्म शुरुआत से बॉक्स ऑफिस और दर्शकों के दिलों पर राज कर रही है।महज 13 दिन में मुंज्या ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 65 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है।आइए जानते हैं 13वें दिन फिल्म के खाते में कितने करोड़ रुपये आए।बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक मुंज्याÓ की कमाई की बात करें तो फिल्म ने 4 करोड़ से खाता खोला था और इसके पहले हफ्ते का कलेक्शन 35.3 करोड़ रुपये रहा. वहीं अब ये फिल्म रिलीज के दूसरे हफ्ते में है और इसने दूसरे शुक्रवार 3.5 करोड़, दूसरे शनिवार 6.5 करोड़, दूसरे रविवार 8.5 करोड़, दूसरे सोमवार 5.25 करोड़ और दूसरे मंगलवार 3.4 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं अब मुंज्याÓकी कमाई के 13वें दिन यानी दूसरे बुधवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक मुंज्याÓ ने रिलीज के 13वें दिन यानी दूसरे बुधवार 2.85 करोड की कमाई की है. इसी के साथ मुंज्याÓ का 13 दिनों का कुल कलेक्शन अब 65.30 करोड़ रुपये हो गया है.मुंज्या में वरुण धवन ने मेहमान की भूमिका निभाई है। हॉरर के साथ कॉमेडी के तड़के से भरपूर इस फिल्म का निर्देशन आदित्य सरपोतदार ने किया है।दिनेश विजान इसके निर्माता हैं। रूही और स्त्री के बाद यह दिनेश की तीसरी हॉरर-कॉमेडी फिल्म है।मुंज्याÓ बॉक्स ऑफिस पर बेहद सक्सेफुल साबित हुई है. फिल्म की कमाई की रफ्तार थमने का नाम नही ले रही है. मुंज्याÓ ने रिलीज के महज 13 दिनों में 65 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन कर लिया है. अब कामयाबी के रथ पर सवार ये फिल्म 100 करोड़ के क्लब में एंट्री करने की ओर तेजी से बढ़ रही है. अब देखने वाली बात होगी कि क्या मुंज्याÓ इस माइल स्टोन को पार कर पाती है या नहीं.
सियासी मियार की रपोर्ट