शाहजहांपुर में प्रेम प्रसंग में चचेरे भाई-बहन ने फंदा लगा कर जान दी..
शाहजहांपुर, 22 जून शाहजहांपुर जिले में एक चचेरे भाई-बहन ने कथित रूप से प्रेम-प्रसंग के चलते एक ही साथ फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि थाना परौर अंतर्गत अस्तोली गांव निवासी कुलदीप (20) का अपने सगे ताऊ की 18 वर्षीय बेटी से प्रेम-प्रसंग था।
एएसपी ने बताया कि इसकी जानकारी जब परिजनों को हुई तो उन्होंने दोनों को डांटा-फटकारा तथा पांच माह पहले कुलदीप की शादी दूसरी जगह कर दी गई।
उन्होंने बताया कि युवती की भी उसके परिजनों ने शादी तय कर दी थी और शुक्रवार को रस्म के तहत एक कार्यक्रम था तथा नौ जुलाई को बारात आनी थी, इसी बीच दोनों ने युवती के घर के बाहर बनी कोठरी में एक ही साड़ी से फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली।
अवस्थी ने बताया कि परिजन शाम को जब पशुओं के लिए भूसा निकालने गए तो दोनों को फंदे पर लटका देख पुलिस को सूचना दी।
एएसपी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच कर रही है।
सियासी मियार की रपोर्ट