Wednesday , January 1 2025

योगी ने कबीरदास को दी श्रद्धाजंलि.

योगी ने कबीरदास को दी श्रद्धाजंलि.

लखनऊ, 22 जून उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाज सुधारक सूफी संत कबीरदास की जयंती पर उन्हे भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित की है।
योगी ने एक्स पर पोस्ट किया “ अद्भुत समाज सुधारक, महान संत कबीरदास का जीवन मानवीय मूल्यों के विकास और ‘रूढ़ि-मुक्त समाज’ की स्थापना की प्रेरणा प्रदान करता है। लोक मर्म को स्पर्श करती एवं सामाजिक समरसता की राह दिखाती उनकी ‘सबद’ व ‘साखियां’ सदैव प्रासंगिक रहेंगी। ऐसे पूज्य मनीषी को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि।”
गौरतलब है कि महान कवि और समाज सुधारक संत कबीरदास का जन्म वर्ष 1398 में ज्येष्ठ माह की पूर्णिमा में काशी में हुआ माना गया है। मान्यता है कि ब्राहृमण परिवार में जन्मे कबीर का लालन पालन मुस्लिम परिवार में हुआ था। उन्होने समाज में व्याप्त बुराइयों को अपनी कविताओं के माध्यम से उजागर किया जो आज भी प्रासंगिक हैं।

सियासी मियार की रपोर्ट